होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

TIRANGA ON RSS DP : तमाम आरोपों को धता बताते आरएसएस ने लगाया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर DP में तिरंगा

TIRANGA ON RSS DP : तमाम आरोपों को धता बताते आरएसएस ने लगाया सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर DP में तिरंगा

DELHI: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हिंदूवादी विचार को लेकर चलने वाला संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने वर्षों पुराने अपने ध्वज को हटाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा लिया है। जब से केंद्र सरकार न पूरे देश में घरघर तिरंगा का  अभियान चलाया है तभी से ही विपक्षी पार्टीयों का सवाल  RSS के झंडा फहराने और DP लगाने को लेकर चल रहा था। कांग्रेस ने RSS पर झंडा फहराने को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस तिरंगा के बहाने आरएसएस की देश भक्ति पर भी हमलावर थी। कांग्रेस नेता समय समय पर उनकी देशभक्ति को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा कर रहे थे। कांग्रेस के हमला के बाद आरएसएस ने तिरंगा बयान को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। आरएसएस ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं, हर घर तिरंगा फहराएं, राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं। बहरहाल आखिर सोशल मीडिया ट्विटर पर आरएसएस ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरएसएस  ने डीपी (DP) में तिरंगे की फोटो लगायी है।

 

 


संबंधित समाचार