MP Weather Update : जन्माष्टमी से पहले डराएंगे इंद्रदेव, हाई अलर्ट!, स्कूल-आंगनबाड़ी में छुट्टी

MP Weather Update : जन्माष्टमी से पहले डराएंगे इंद्रदेव, हाई अलर्ट!, स्कूल-आंगनबाड़ी में छुट्टी

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने शुरू हो गए है। अनूपपुर में तो बारिश ने कहर ढ़हा के रखा है। इलाके में घुटनों तक पानी भर गया है। अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 45 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा और इंदौर में सबसे ज्यादा अति बारिश होने का अनुमान जताया है। 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न होने की आशंका है। भारी बारिश होने की संभावनाओं के बीच इंदौर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वही कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 25 से 27 अगस्त तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। यानी जन्माष्टमी से पहले प्रदेश में बारिश का तांडव देखा जा सकता है। 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट 

इन जिलों में यलो अलर्ट 

भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर 

स्कूल-आंगनबाड़ी में छुट्टी का ऐलान

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इंदौर जिला कलेक्टर आशाीष सिंह ने जिले के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छुट्टी किए जाने का ऐलान किया है। क्योंकि इंदौर में बीते शुक्रवार से भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में अबतक 3 इंच पानी गिर चुका है। भारी बारिश के चलते इंदौर शहर में जलभराव की स्थिति बनने लगी है। 


संबंधित समाचार