पहली ही बारिश में निगम की खुली पोल, नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से वार्डवासी परेशान 

पहली ही बारिश में निगम की खुली पोल, नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से वार्डवासी परेशान 

मनेन्द्रगढ़। पहली ही बारिश में स्वच्छता अभियान की पोल खुल चुकी है। नगर निगम चिरमिरी के छोटा बाजार के वार्डों में नालियों की सही से सफाई न होने और नालियों के जाम होने के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। 

ठीक से साफ सफाई नहीं होने के कारण परेशान वार्डवासियों ने इसकी कई बार निगम से शिकायत की है लेकिन अब तक सफाई नहीं कराया गया नतीजतन पहली  ने निगम की लापरवाहियों की पोल खोल कर रख दी। नालियों के जाम होने की वजह से गंदा पानी घरों में घुसने लगा और लोग परेशान होते दिखाई दिए। 


 


संबंधित समाचार