होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आंधी तूफ़ान और बारिश ने गांव में मचाई तबाही, घरों के शेड उड़े...

आंधी तूफ़ान और बारिश ने गांव में मचाई तबाही, घरों के शेड उड़े...

जशपुर। फरसाबहार विकासखंड के झारमुंडा, अंकिरा, भेजरीडांड, बाबूसाजबहार समेत अगल-बगल के गांव में आंधी तूफान के बाद हुई तेज बारिश ने गांव में भारी तबाही मचाई है। दर्जनों  घर धराशाई हो गए। भारी भरकम पेड़ घरों के ऊपर गिर गए। घरों में गिरने की वजह से लाखों का नुकसान हो चूका है। 

आंधी तूफान ने लोगों के घरों की टीन शेड चादर भी उखाड़ कर बाहर फेंक दी। जोरदार आंधी तूफान और बारिश के बाद घर उजड़ने से ग्रामीण के सर से छत छीन चुकी है। 


संबंधित समाचार