रक्षित केंद्र पेंड्रा में एसपी भावना गुप्ता ने शस्त्र पूजन कर विजया दशमी पर्व की दी शुभकामनाएं 

रक्षित केंद्र पेंड्रा में एसपी भावना गुप्ता ने शस्त्र पूजन कर विजया दशमी पर्व की दी शुभकामनाएं 

रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार // पेंड्रा। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजया दशमी के उपलक्ष्य पर रक्षित केंद्र पेंड्रा में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिसकर्मियों संग पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर पारंपरिक तरीके से पूजन - हवन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र की जनता के लिए सुख और शांति की मंगलकामना करते हुए हवन किया और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजया दशमी पर्व की जिला जीपीएम के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी। 

आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का दिया सन्देश 

इसके साथ ही जिले की सभी नारी शक्तियों को मां नवदुर्गा से ऊर्जा लेकर अपने हर कार्य, हर प्रयास में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की कामना की। पूजन हवन के बाद विभागीय परंपरा के तौर पर एक आवाजी कारतूस भरकर शस्त्र फायर किया गया। सबसे पहले एसपी भावना ने सांकेतिक फायर किया। इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


संबंधित समाचार