Telangana New CM: तेलंगाना के CM पद के दावेदार के नाम से उठा पर्दा, यह दिग्गज नेता होंगे मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को ले सकते हैं शपथ

Telangana New CM: तेलंगाना के CM पद के दावेदार के नाम से उठा पर्दा, यह दिग्गज नेता होंगे मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को ले सकते हैं शपथ

भोपाल : मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने तेलंगाना में बीजेपी को हराकर  60 से अधिक सीटों पर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रहे है। इसी कड़ी में अब पार्टी के कोई दिग्गज नेता खुद को सीएम फेस का दावेदार बता रहे है। जिसमे पद के सबसे बड़े दावेदार तेलंगाना के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी को माना जा रहा है। जो जल्द ही सीएम पद की शपत ले सकते है। हालांकि अभी तक इस बता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि रेड्डी 07 दिसंबर को शपत ले सकते है। हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सीएम नियुक्त करने का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।
 

रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए 

बता दें कि अनुमुला रेवंत रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने  बीआरएस नेता केपी नरेंद्र रेड्डी को 32 हजार से अधिक मतो से हराया है। रेड्डी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। वह एक सीट से बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गए हालांकि कोडंगल से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे। अगर वह मुख्यमंत्री बने तो वे कांग्रेस के ऐसे पहले नेता होंगे जो राज्य की सत्ता संभालेंगे।

तेलंगाना में पहली बार सरकार बनाएगी कांग्रेस

बता दें तेलंगाना में कांग्रेस राज्य बनने के बाद से पहली बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने 10 साल से सत्ता पर काबिज केसीआर को बुरी तरह से हराया है। बीआरएस के ज्यादातर विधायक चुनाव हार गए।  राज्य में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कांग्रेस ने विधानसभा की कुल 119 सीट में से 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए। बीआरएस को इस बार 39 सीटों से संतोष करना पड़ा है। बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं। 
 


संबंधित समाचार