Ram Rangoli Raipur: राजधानी रायपुर की ‘राम-रंगोली’, 19 हजार वर्गफीट के रकबे में 80 क्विंटल धान से हुआ तैयार 

Ram Rangoli Raipur: राजधानी रायपुर की ‘राम-रंगोली’, 19 हजार वर्गफीट के रकबे में 80 क्विंटल धान से हुआ तैयार 

रायपुर: Ram Rangoli Raipur:  देशभर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष तैयारियां चल रही है. देश भर के मंदिरों में भी भजन-कीर्तन के बाद भोग भंडारे का आयोजन कल किया जाना है. बात छत्तीसगढ़ की करें तो सबसे बड़ा आयोजन माता शबरी के धाम जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण में देखने को मिलेगा।  यहां के कार्यक्रम में खुद सीएम साय हिस्सा लेंगे, वहीं भगवान् राम के ननिहाल चंदखुरी में भी देखने को मिलेगा सुरक्षा व्यवस्था के तहत शिवरीनारायण और चंद्रखुरी दोनों ही जगहों पर बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं।

बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां 3 नए वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं,. जिसमें से पहला है. प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली का छतीसगढ़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. प्रभु श्री राम की रंगोली धान से बनाई गई है. प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों के मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ राज्य वादी संघ के सारे सदस्यों की स्कीम के सहयोग से रंगोली का निर्माण होगा. इस रंगोली को 19 हजार वर्गफीट में तैयार किया गया हैं जिसके लिए करीब 80 क्विंटल धान का इस्तेमाल हुआ हैं। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं 


देखें रंगोली की बेहद खुबसूरत वीडियो:

 


संबंधित समाचार