होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Raipur Loksabha : रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी, पहले दिन ही 16 लोगों ने ख़रीदा नमांकन फार्म

Raipur Loksabha : रायपुर लोकसभा की निर्वाचन अधिसूचना जारी, पहले दिन ही 16 लोगों ने ख़रीदा नमांकन फार्म

रायपुर।loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं और आज रायपुर लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।  कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर डॉ गौरव सिंह की ओर से निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी चालू हो गयी है। शुक्रवार को पहले दिन ही रायपुर लोकसभा के लिए 16 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है जिसमें 14 लोगों ने निर्धारित अमानत राशि भी कार्यालय में जमाकर दी है।  अभी तक 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिया है।  रायपुर लोकसभा के इस सीट से बीजेपी के मंत्री और लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस से विकास उपाध्याय को टिकट दिया गया है। 

इन्होने लिया नामांकन फार्म :

loksabha election 2024 : रायपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने बोधनलाल फरिकार , प्रवीण जैन , रोहित कुमार पाटिल, दिनेश ध्रुव , राजेश ध्रुव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फार्म लिया है।  राष्ट्रिय जनसभा पार्टी से लखमुराम टंडन , सुन्दर समाज पार्टी के पीलाराम अनंत , बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल , कम्युनिष्ट पार्टी से विश्वजीत हर्राडे , धूम सेना के नीरज सैनी , भारतीय शक्ति पार्टी के दयाशंकर निषाद , चेतन पार्टी निर्दलीय से मनोज वर्मा , शक्ति सेना भारत देश से सविता बंजारे, अखिल भारतीय जनसेवा पार्टी से रविकुमार श्रीवास , इंडियन नेशनल कांग्रेस से तिलक सोनकर और राइट तू रिकॉल पार्टी से अनिल कुमार महोबिया ने नामांकन फार्म लिया। 


संबंधित समाचार