होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Raipur Kali Mandir: रायपुर में पहली बार बदली जाएगी काली मंदिर की प्राचीन मूर्ति , 92 साल पहले की गई थी स्थापित, कल प्राण- प्रतिष्ठा 

Raipur Kali Mandir: रायपुर में पहली बार बदली जाएगी काली मंदिर की प्राचीन मूर्ति , 92 साल पहले की गई थी स्थापित, कल प्राण- प्रतिष्ठा 

Raipur Kali Mandir: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित काली माता की मंदिर बेहद प्राचीन और काफी प्रसिद्द है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार जब काली मां की ऐतिहासिक मूर्ति बदली जाएगी. बता दे की राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक आकाशवाणी काली माता मंदिर में प्रतिमा विग्रह होने जा रहा हैं, 92 वर्षों बाद यहां पूर्व में स्थापित प्रतिमा के स्थान पर नवीन प्रतिमा स्थापित की जाएगी.  26 अप्रैल को छग के धार्मिक इतिहास में नया अध्याय जुड़ेगा. 

प्रतिमा का क्षरण होना प्रारंभ:

संभवत यह प्रदेश में पहली बार है, यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रतिमा का क्षरण होना प्रारंभ हो चुका है .शास्त्रों में खंडित प्रतिमा का पूजन वर्जित है. मूर्ति को लेकर मंदिर प्रबंधन के डॉ. डीके दुबे ने बताया की नवीन और प्राचीन प्रतिमा में कोई फर्क नहीं है. भक्त नवीन प्रतिमा को देखकर यह पहचान ही नहीं सकेंगे. साथ ही इस मूर्ति में उपयोग लाए गए पत्थर को ओडिशा के क्योंझर जिले के अंदरूनी जंगलों से लाया गया है. इस पत्थर की खासियत यह होती है कि यह दो हजार साल तक खराब नहीं होता. 
 


संबंधित समाचार