होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CG Police Raid : रातों-रात करोड़पति बनें शिवा साहू के घर में पुलिस ने की दबिश, BMW समेत कई लग्जरी गाड़ियां जब्त

CG Police Raid : रातों-रात करोड़पति बनें शिवा साहू के घर में पुलिस ने की दबिश, BMW समेत कई लग्जरी गाड़ियां जब्त

CG Police Raid : छत्तीसगढ़ के सरसींवा जिला स्थित थाना में बड़ी कार्रवाई की हैं। जहां पर एक व्यक्ति की रातों-रात करोड़पति बनने की खबर सामने आई हैं। दरअसल सरसींवा के शिवा साहू के मामलें में एक पुलिस विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं।जिसमें शिवा साहू के मकान से इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक लग्जरी गाड़ियां सरसींवा पुलिस के द्वारा जब्त की गई हैं। जानकारी के मुताबिक उसके पिता और राईट हेंड कहे जाने वाले मिथलेश साहू को भी साथ ही पूछताछ के सन्दर्भ से हिरासत में ले लिया गया हैं। 

लग्जरी गाड़ियां की जब्त :

CG Police Raid : आपको बता दें कि सरसींवा थाना के अंतर्गत रायकोना स्थित एक गांव में शिवा साहू नाम के युवक के रातो-रात बने करोड़पति बनने की खबर इन दिनों चर्चा में थी. सूत्रों के मुताबिक शिवा साहू के घर से पुलिस ने मोटर साइकिल समेत एक दर्जन से भी अधिक लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं। बता दें इन गाड़ियों में Mercedes और  BMW समेत कई अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले ही शक्ति के रहने वाले सौरभ अग्रवाल ने शिवा पर 2 करोड़ रुपये के राशि की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए इस सन्दर्भ में थाने में शिकायत की थी। जिसके ठीक बाद ही पुलिस प्रशासन की टीम इस मामलें की जाँच में जुटी हुई हैं। 


 


संबंधित समाचार