विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन के जन्मदिन पर कवियों ने बांधा समां: प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, सुरेंद्र दुबे सहित देशभर के कवियों ने किया कविता पाठ

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन के जन्मदिन पर कवियों ने बांधा समां: प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, सुरेंद्र दुबे सहित देशभर के कवियों ने किया कविता पाठ

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर राजनांदगांव जिले के कल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुरेंद्र दुबे और दिनेश बावरा साहित देश के नामचीन कवियों ने यहां पर काव्य पाठ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष भावेश बैद ने किया था. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आईएनएच एवं हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी और गृह मंत्री विजय शर्मा के यहां पर  विशेष रूप में शामिल हुए थे. 

 एक मंच पर नजर आए दिग्गज :

इसके अलावा खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री टंकराम वर्मा, अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग, आदिम जाति एवं अल्पसंख्यक विकास   किसान कल्याण विभाग और कृषि विकास मंत्री रामविचार नेताम वन एवं जलवायु परिवर्तन-जल संसाधन-कौशल विकास-सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, परिवार कल्याण- चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य  शिक्षा-बीस सूत्रीय कार्यन्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उपभोक्ता संरक्षण एवं  खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल, श्रम एवं वाणिज्य- उद्योग मंत्री लखन देवांगन, समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास  विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक भरतपुर-सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह  पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सांसद संतोष पांडेय, महेश गागड़ा संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, आईजी दीपक झा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि  यहां पर उपस्थित हुए थे। 

निवास में पहुंचकर दी बधाई:

बता दें कि इस बीच  डॉ. रमन सिंह को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए   शुभचिंतकों का दिनभर तांता लगा हुआ था. वहीं उनके राजनांदगांव निवास में पहुंचकर मुख्यमंत्री साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम,  गृह मंत्री विजय शर्मा और केदार कश्यप सहित  विधायक, सांसदों और मंत्रियों ने रमन सिंह को जन्मदिन की  बधाई और शुभकामनाएं दीं है। 


संबंधित समाचार