होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Dengue Malaria : सावधान हो जाएं डेंगू-मलेरिया से, हर दिन मिल रहा डेंगू का लार्वा

Dengue Malaria : सावधान हो जाएं डेंगू-मलेरिया से, हर दिन मिल रहा डेंगू का लार्वा

Dengue Malaria : बारिश में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है। हालत यह है कि राजधानी भोपाल में रोजाना 12 से 15 घरों में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों का लार्वा मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में हर दिन 1000 से 1200 घरों में लार्वा सर्वे किया जा रहा है। इनमें किसी दिन 120 तो किसी दिन 150 घरों में लार्वा मिल रहा है।

हालांकि शहर में जिस तेजी से लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जानी चाहिए, वैसा काम नहीं हो रहा है। इसकी वजह यह कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। अन्य सालों में आशा कार्यकर्ताओं को मिलाकर लार्वा सर्वे के लिए करीब 104 टीमें शहर में घूमती थीं, लेकिन इस साल सिर्फ 44 टीमें ही इस काम में लगी हैं। लार्वा सर्वे कर रही टीम ने बताया कि कई लोग घरों में घुसने ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लार्वा की जांच नहीं हो पा रही है।

इसलिए बढ़ रहे मरीज

लार्वा मिलने पर नगर निगम को मकान मालिक पर 200 से पांच हजार रुपए तक जुर्माने का अधिकार है, लेकिन जुर्माना तब किया जाता है जब हर दिन पांच से ज्यादा मरीज आने लगते हैं। बार-बार मौसम बदलने से मच्छर पनपने को मौका मिला है

लार्वा नष्ट करने यह करें

कूलर, गमला, चिडिय़ों के बर्तन टंकियों का पानी हर हफ्ते बदलें। पानी के कंटेनरों में कीड़े की तरह तैरते हुए लार्वा दिखे तो उन्हें मारने के लिए सरसों का तेल डालें या फिर छानकर सूखी जगह पर फेंके।

ड्रोन से छोड़ी जाएगी एंटी लार्वा ड्रग

मानसून में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाईटेक प्लान बनाया है। भोपाल के डेंगू हाटस्पाट 12 वार्डों में अब ड्रोन से निगरानी होगी। छतों, बंद टंकियों, खाली प्लॉट्स और जलजमाव वाले इलाकों में मच्छरों के लार्वा की पहचान की जाएगी। लार्वा मिलने पर भवन मालिक पर चालान किया जाएगा। वहीं ड्रोन से ही एंटी लार्वा ड्रग का छिड़काव भी किया जाएगा।

एक महीने के आंकड़े

सर्वे किए गए घर : 5602
कितने घरों में लार्वा मिला : 1197
कितने बर्तनों में लार्वा सर्वे : 36914 
कितने बर्तनों में लार्वा मिला : 239


संबंधित समाचार