होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बासागुड़ा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान: ACM स्तर के 3 और एक पार्टी सदस्य थे शामिल, सभी पर था 17 लाख का ईनाम...

बासागुड़ा मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान: ACM स्तर के 3 और एक पार्टी सदस्य थे शामिल, सभी पर था 17 लाख का ईनाम...

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में कल  को हुए मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों की पहचान हो गई है. मारे गए चारों नक्सलियों पर कुल 17 लाख रुपयों का ईनाम था. मुठभेड़ में नक्सलियों के दक्षिण-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के,ACM स्तर के 3 और एक पार्टी सदस्य मारा गया है. मारे गए नक्सलियों में ACM हूंगा, ACM ल क्खे,ACM भीमे और पार्टी सदस्य निहाल उर्फ़ राहुल शामिल है. घटना स्थल से एक SLR, एक इंसास रायफल समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं. 

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद:

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से इंसास और एसएलआर राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 

दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद:

इस अभियान के दौरान 26 जुलाई की शाम से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जहां इंसास, एसएलआर राइफल सहित कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है। 

अभियान में नक्सलियों का स्मारक किया ध्वस्त: 

वहीं दंतेवाड़ा जिले में नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआरपीएफ मालवेहि और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कहचेनार के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। जिसके दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्त किए गए स्मारकों में सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम, प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन और महिला माओवादी लीडर सनिता के स्मारक शामिल हैं। यह सभी स्मारक नक्सलियों द्वारा अपने मारे गए लीडरों की याद में बनाए गए थे।


संबंधित समाचार