MP NEWS : World heritage day पर MP के सभी संग्रहालय और स्मारक में प्रवेश रहेगा निशुल्क, नहीं चुकाने होंगे पैसे

MP NEWS : World heritage day पर MP के सभी संग्रहालय और स्मारक में प्रवेश रहेगा निशुल्क, नहीं चुकाने होंगे पैसे

भोपाल :  मध्य प्रदेश में आज "विश्व धरोहर दिवस" के अवसर पर पर्यटकों के लिए सभी संग्रहालय और स्मारक में प्रवेश निशुल्क रहेंगे। जिसको लेकर सीएम मोहन यादव ने आदेश भी जारी कर दिया है। यानी की आज पर्यटक बिना एक पैसा चुकाए संग्रहालयों और स्मारकों का मुफ्त में दीदार कर सकेंगे। बता दें कि हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है और इस खास दिवस पर मध्य प्रदेश के सभी पर्यटन जगहों पर पर्यटकों के लिए  प्रवेश निशुल्क रहता है। 

पहली बार कब मनाया गया धरोहर दिवस?

चार साल बाद 18 अप्रैल 1982 को ट्यूनीशिया में 'इंटरनेशनल काउंसिल आफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स' ने सबसे पहले विश्व धरोहर दिवस मनाया। एक साल बाद 1983 नवंबर महीने में यूनेस्को ने स्मारक दिवस को विश्व धरोहर दिवस के तौर पर मनाने की मंजूरी दी। उसके बाद हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस दुनियाभर में मनाया जाने लगा। इस विश्व विरासत दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व स्मारक दिवस के तौर पर हुई थी।
 


संबंधित समाचार