होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लापरवाही बड़ी भारी, काम करने खेत में गए दो किसानों की करंट से हुई मौत

लापरवाही बड़ी भारी, काम करने खेत में गए दो किसानों की करंट से हुई मौत

रिपोर्टर - नौशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर के चंद्रपुर गांव में खेत में गए दो किसानों की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। दअरसल पूरा मामला चंदरपुर गांव का है जहां किसान अपने खेत में दाल की खेती के लिए गए हुए थे वापस आते वक्त अचानक दोनों करंट के संपर्क में आ गए। 

बताया जा रहा है कि जानवरों से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन (फेसिंग तार) लगाया गया था उसी तार में बिजली का मेनलाइन तार टच था। उसी तार के संपर्क में आने से दोनों  किसानों की घटना स्थल पर ही  मौत हो गई वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। 

जांच अधिकरी ने प्रथम दृष्टया जांच में करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई  है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। खेत में बिजली कनेक्शन की जांच बिजली विभाग से पत्राचार करके किया जा रहा है, गलत पाए जाने पर खेत जिनका है उनके ऊपर भी कारवाई की जाएगी। 

पियूष चंद्राकर, SI कोतवाली सूरजपुर

 


संबंधित समाचार