BHOPAL NEWS: MP में किंग कोबरा लाने की तैयारी में मोहन सरकार, जीतू पटवारी ने कसा तंज, कहा - ‘भ्रष्टाचार के मगरमच्छों पर भी ध्यान दें’

BHOPAL NEWS: MP में किंग कोबरा लाने की तैयारी में मोहन सरकार, जीतू पटवारी ने कसा तंज, कहा - ‘भ्रष्टाचार के मगरमच्छों पर भी ध्यान दें’

भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश से विलुप्त होते किंग कोबरा सांप को दोबारा पुनः स्थापित करने की तैयारी कर रहे है। इसी कड़ी में Madhya Pradesh wildlife conservation द्वारा एक रिपोर्ट मांगी गई है। ताकि इस पार जल्द ही काम शुरू किया जा सके। तो वही दूसरी तरफ कोबरा सांप को लेकर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने सीएम मोहन पर निशना साधते हुए कहा कि सरकार को "भ्रष्टाचार के मगरमच्छों पर भी ध्यान दें’ चाहिए। ताकि प्रदेश से करप्शन कम हो सके। 

कांग्रेस ने कोबरा सांप को ‘भ्रष्टाचार के मगरमच्छों’ से जोड़ा 

जीतू पटवारी ने कोबरा सांप को ‘भ्रष्टाचार के मगरमच्छों’ से जोड़ते हुए सरकार पर निशना साधा और कहा कि ‘मप्र के जंगलों में बीजेपी सत्ता अब ‘किंग कोबरा’ को लाने का विचार कर रही है, ताकि दूसरे विषैले जीवों का संकट कम हो! यदि मोहन यादव सरकार करप्शन व कमीशन के जंगलराज की थोड़ी चिंता करे, तो भ्रष्टाचार के मगरमच्छ भी कम हो सकते हैं!’

कोबरा सांप को पुनः स्थापित करने की तैयारी

बता दें कि सीएम मोहन ने विलुप्त होते चीते के तर्ज पर विलुप्त होते किंग कोबरा सांप को पुनः स्थापित करने की तैयारी कर रहे है। सांप के काटने से हर साल  ने यह भी उल्लेख किया कि डिंडौरी जिले में सर्पदंश से हर साल लगभग 200 लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि किंग कोबरा की मौजूदगी से सर्पदंश की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है, क्योंकि यह अन्य सांपों का शिकार करता है, जिससे उनकी संख्या में कमी आती है। इस दिशा में वन विभाग ने कोशिशें शुरु कर दी है और वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। ताकि प्रदेश में बढ़ते जहरीले सांपों की संख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।


संबंधित समाचार