होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MADHYA PRADESH : योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाएंगे मध्यप्रदेश में उनके अनुयायी सत्यनाथ, सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने योगी के कार्यो से प्रभावित होकर किया वैराग्य ग्रहण

MADHYA PRADESH : योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाएंगे मध्यप्रदेश में उनके अनुयायी सत्यनाथ, सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने योगी के कार्यो से प्रभावित होकर किया वैराग्य ग्रहण

MADHYA PRADESH :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वैसे हि चर्चा का विषय बने रहते हैं और ऐसे में एक बार फिर वो अपने कम करने के अंदाज से लोगो के दिल में राज कर रहे हैं। योगी जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका के रहने वाले सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने भोपाल के एलएनसीटी से एमबीए पास किया। सत्येन्द्र अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे। यहां वे योगी आदित्यनाथ  के कार्यो से इतने प्रभावित हुए कि फरवरी 2016 में उन्होंने वैराग्य धारण कर योगी आदित्यनाथ के जीवन शैली को अपनाने का फैसला किया और योगी जी की तरह जीवन यापन करने का निर्णय लिया। हालांकि अधिकारिक तौर पर उन्होंने रामनवमीं के दिन 2017 को वैराग्य धारण किया। सत्येन्द्र चतुर्वेदी के वैराग्य धारण करने के बाद से उनका नाम सत्येन्द्र चतुर्वेदी के बदले सत्यनाथ हो गया। सत्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प ले लिया। योगी से प्रभावित हुए युवा संत सत्येन्द्र अब आदित्यनाथ का मंदिर बनवाएंगे। यूपी की सीमा से सटे निवाड़ी जिले के टेहरका गांव में योगी आदित्यनाथ के मंदिर निर्माण का काम दीपावली से शुरू होगा। टेहरका के सत्यनाथ आश्रम में बनने वाले योगी आदित्यनाथ मंदिर में योगी जी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख पठारों पर किया जायेगा। बुल्डोजर मॉडल, माफियाओं पर कार्रवाई जैसे कामों की जानकारी के शिलालेख लगवाए जाएंगे। हिन्दू सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलने के लिए उनके जैसे भगवा वस्त्र धारण करते हैं। जमीन पर सोते हैं। सत्यनाथ को बुन्देलखंड योगी के नाम से लोग बुलाने लगे हैं।
 


संबंधित समाचार