Liquor Shops Close : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ! 25 जनवरी की रात से अगले 24 घंटे शराब की सभी दुकानें रहेगी बंद, आदेश जारी

Liquor Shops Close : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ! 25 जनवरी की रात से अगले 24 घंटे शराब की सभी दुकानें रहेगी बंद, आदेश जारी

इंदौर : शराब प्रेमियों के लिए जरूरी सूचना, गणतंत्र दिवस यानि की 26 जनवरी को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। जिसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के तहत 25 जनवरी की रात से अगले दिन यानि की 26 जनवरी को 24 घंटे के लिए सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही होटल और बार म भी शराब दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

26 जनवरी को ड्राई डे घोषित

इसके साथ ही सिंगरौली में भी 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है। जिसको लेकर कलेक्टर अरूण परमार ने आदेश भी जारी कर दिए है। णतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में स्थित सभी शराब दुकान को बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी को जिले में संचालित देशी, विदेशी, कंपोजिट शराब की दुकान, एफएल-3 मद्य भण्डारण को शुष्क दिवस पर पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए है। साथ ही अवैध शराब संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण के लिए भी कलेक्टर द्वारा आबकारी एवं पुलिस विभागो को निर्देशित किया गया है।


संबंधित समाचार