होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Shraddha murder case में आफताब की कोर्ट में पेशी कुछ ही देर में, Shraddha के पिता और साकेत कोर्ट वकीलों ने  किया प्रदर्शन, कहा- फांसी दिलाकर ही रहेंगे

Shraddha murder case में आफताब की कोर्ट में पेशी कुछ ही देर में, Shraddha के पिता और साकेत कोर्ट वकीलों ने  किया प्रदर्शन, कहा- फांसी दिलाकर ही रहेंगे

DELHI: अभी सुर्ख़ियों में बनी हुई है Shraddha murder case जिसमें आज आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में कुछ देर बाद पेश किया जाएगा। इसमें दिल्ली पुलिस की कस्टडी बढ़ाने की डिमांड है, और हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने की बात कही है। वहीँ नार्को टेस्ट की भी तैयारी की जा रही है. आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था।

पानी के बिल की भी होगी पूछताछ: 
दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। लेकिन आरोपी आफताब के महरौली फ्लैट का 300 रुपए का वाटर बिल आया है, जबकि पड़ोसियों का बिल जीरो है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला।

आफताब को फांसी दिलाकर ही रहेंगे: श्रद्धा के पिता
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि delhi पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच. इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट की मांग की थी. वह भुत शातिर है, पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है. इसलिए पुलिस को जाँच में थोड़ी दिक्कत हो रही लेकिन आफताब को फांसी दिलाकर ही रहेंगे


संबंधित समाचार