MP POLICE TRANSFER NEWS : राजधानी भोपाल में कई थानों के प्रभारी गए बदले, देर शाम आदेश किया गया जारी, देखें लिस्ट

MP POLICE TRANSFER NEWS : राजधानी भोपाल में कई थानों के प्रभारी गए बदले, देर शाम आदेश किया गया जारी, देखें लिस्ट

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर कई थाना प्रभारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। जिसमे  श्यामला हिल्स, पिपलानी सहित कई थानों के नाम शामिल है। ट्रांसफर का आदेश देर शाम पुलिस मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल की पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने जारी किया। 

 संदीप पवार बने अयोध्या नगर के नए टीआई

जारी आदेश के तहत पिपलानी थाना के टीआई अनुराग लाल को अपराध शाखा, रक्षित केंद्र भोपाल के चंद्रिका यादव को थाना प्रभारी पिपलानी, सुनील कुमार शर्मा को रक्षित केंद्र भोपाल से टीआई श्यामलाहिल्स, टीटी नगर के टीआई सुधीर कुमार अरजरिया को रक्षित केंद्र भोपाल, मानसिंह चौधरी को रक्षित केंद्र भोपाल से थाना प्रभारी टीटी नगर, बृजेन्द्र मरसकोले को रक्षित केंद्र भोपाल से थाना प्रभारी गांधीनगर अयोध्यानगर के टीआई महेश लिल्हारे को अपराध शाखा, संदीप पवार को रक्षित केंद्र भोपाल से अयोध्या नगर का टीआई बनाया गया है। 


संबंधित समाचार