IAS TRANSFER : प्रदेश के IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, IAS संजय कुमार समेत इन अधिकारीयों को मिली जिम्मेदारियां देखें सूची…

IAS TRANSFER : प्रदेश के IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, IAS संजय कुमार समेत इन अधिकारीयों को मिली जिम्मेदारियां देखें सूची…

रायपुर। IAS TRANSFER : छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारीयों के तबादला का दौर लगातार ही जारी है. वहीं आज राज्य सरकार ने एक अतिरिक्त प्रभार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नए दायित्व के आदेश जारी किए गए हैं.  जिसमें  IAS संजय कुमार को उनके पद पर अलंग आयुक्त रायपुर संभाग से उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ आयुक्त कर  बिलासपुर संभाग के अतिरिक्त प्रभार के पद पर नियुक्त किय गया हैं. 

अधिकारीयों का ट्रांसफर :

IAS TRANSFER :  इसके साथ ही इन अधिकारीयों का भी ट्रांसफर किया गया  हैं. जिसमें IAS शिखा राजपूत तिवारी आयुक्त बिलासपुर संभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव को वन विभाग के पद पर पदस्थ किया है. साथ ही IAS शारदा वर्मा को सचिव, वित्त और बजट, अतिरिक्त प्रभार संचालक, आयुक्त,  मिशन संचालक, उच्च शिक्षा, सचिव, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग को केवल सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किए गए हैं। इसके अलावा  बाकि प्रभार यथावत हैं. वहीं आईएएस  कुंदन कुमार संचालक को  उनके नए पद नगरीय प्रशासन विकास के साथ ही वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही उन्हें गृह निर्माण मंडल और आयुबुकर के अतिरिक्त पद का पद भार सौंपा है.

देखिए लिस्ट -



संबंधित समाचार