होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Good News for public : LPG गैस के बुकिंग में 1000 रूपए तक का कैशबैक पाए, ऐसे करें Booking

Good News for public : LPG गैस के बुकिंग में 1000 रूपए तक का कैशबैक पाए, ऐसे करें Booking

Good News for public:  नया साल आ रहा है ऐसे में बहुत से ऑफर्स आ रहे हैं इसी बीच LPG गैस पर भी ऑफर आया जिसमें आप 1000 रूपए तक का कैशबैक पा सकते हैं. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने बताया कि आप घर बैठे इस गैस सिलेंडर का Booking करा सकते हैं. 

आप में से बहुत से कस्टमर गैस की बुकिंग ऑनलाइन ही कराते होंगे, अब आप सरकारी तेल कंपनियों के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। 

READ MORE: एक लड़के ने उड़ता हुआ प्लेन पकड़ा: फिर क्या हुआ आप ही देखें वीडियो, आनंद महिंद्रा के उड़े होश

इस तरह पाए 1000 रूपए कैशबैक:
अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करते ही हैं तो अब से आप Paytm के जरिए बुकिंग करना शुरू कर दें इससे आपको 1000 रूपए का फायेदा भी मिल जायेगा, जी हाँ अगर आप  Paytm एप्प के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको 1000 रूपए का कैशबैक प्राप्त होगा.  इसमें आप प्रोमोकोड GAS1000 का इस्तेमाल कर 5 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. 

READ MORE:SIP INVESTMENT TIPS: अगर करना चाहते हैं MUTUAL FUND में INVESTMENT तो यहां जानें A TO Z पूरी डिटेल्स...

Booking करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:

  • Paytm एप्प ओपन कर लें और फिर Book gas Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • gas provider को Select करें जैसे आपका HP Gas,Bharatgas,  Indane जो भी है यूज़ सेलेक्ट कर लें. 
  • सेलेक्ट करने के बाद LPG ID या फिर रजिस्टर्ड mobile नंबर डालें. और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आप Apply Promocode click करें, और अपने हिसाब से offers का फायेदा लें. Promocode भरने के बाद आपको गैस का पेमेंट करना होगा. जिसके बाद आपको cashback रिसीव हो जाएगा।

READ MORE:स्मार्टफोन की सिक्योरिटी में हुई शोध, अब आपके हाथों को सेंस कर ओपन होगा फोन, जानें नए अविष्कार के बारे में...

उम्मीद है कि आपको सारे स्टेप्स अच्छे से समझ आये होंगे, बढ़ते महंगाई के बीच शायद इससे आपको राहत मिल जाए. 


संबंधित समाचार