होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Vistara Airline : लगातार तीसरे दिन उड़ानें रद्द, 15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा...

Vistara Airline : लगातार तीसरे दिन उड़ानें रद्द, 15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा...

Delhi : विस्तारा एयरलाइन ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को दिल्ली से उड़ान भरने वाली 10 उड़ानें रद्द कर दीं। यह लगातार तीसरा दिन है जब विस्तारा ने उड़ानें रद्द की हैं।

पायलटों की कमी

एयरलाइन ने कहा कि उड़ानें रद्द करने का कारण पायलटों की कमी है। गुरुवार को एयरलाइन ने मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ानें रद्द की थीं। 1 अप्रैल को भी लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

सरकार ने मांगी रिपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने गुरुवार को विस्तारा से उड़ान रद्द होने और देरी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के कम से कम 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के साथ विलय के फैसले के बाद कंपनी ने शर्तों और वेतन ढांचे में बदलाव किया है, जिसके विरोध में पायलट छुट्टी पर जा रहे हैं।

कंपनी का बयान

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी हुई हैं। हम इसे स्वीकार करते हैं। ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इसे कम करने में लगी हुई है।"

यह स्थिति यात्रियों के लिए बहुत परेशानी का सबब बन रही है। उम्मीद है कि विस्तारा एयरलाइन जल्द ही इस समस्या का समाधान ढूंढेगी।


संबंधित समाचार