होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

प्रशासन के कार्यवाही से हताश ट्रैक्टर चालकों ने किया ट्रैक्टर का चक्काजाम, प्रशसान से लगाई गुहार

प्रशासन के कार्यवाही से हताश ट्रैक्टर चालकों ने किया ट्रैक्टर का चक्काजाम, प्रशसान से लगाई गुहार

गरियाबंद। गरीयाबंद ज़िला मुख्यालय से लगी हुई पैरी नदी से रेत का परिवाहन कर नगर को रेत कि सप्लाई करने वाले छोटें छोटे ट्रेक्टर मालिक हताश और परेशान है। कारण है की बार-बार प्रशसान का अमला इनके वाहन को रोककर भारी भरकम जुर्माना कर रहा है। जिसको ले कर आज ट्रेक्टर परिवाहन संघ ने गांधी मैदान में अपने ट्रेक्टरों का पहिया जाम कर दिया है। जिससे नगर में हड़कंप मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है की कोविड-19 के इस दौर में लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं ट्रेक्टर के पहिए जाम होने से नगर को रेत की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जिसके चलते छोटे-छोटे रोज कमाने खाने वाले मज़दूर भी प्रभावित हो रहे है। वहीं ट्रेक्टर मालिकों की सामने भी ट्रेक्टर का किस्त पटाने का भी संकट खड़ा हो गया है। जबकी ट्रेक्टर मालिकों को साफ़ कहना है की हम शासन को राय्लटी के रूप में राशी देने को तैयार है। बशर्ते मालगाव नदी में भी घाट की स्वीकृति पर्दान करें हम रोज रोज शसान को जुर्माना दे दे कर हलाकान हो गए है।


संबंधित समाचार