होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 : बसपा प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणी पर पीसीसी चीफ पटवारी पर दर्ज हुआ केस

Lok Sabha Elections 2024 : बसपा प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणी पर पीसीसी चीफ पटवारी पर दर्ज हुआ केस

भोपाल। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए बयान को लेकर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता शीला जाटव ने अशोकनगर के कोतवाली थाना में पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। इससे पहले शनिवार को ही भिंड के बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भिंड के उमरी थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर पटवारी ने इसे उन्हें डराने की साजिश बताया है। 

पटवारी ने कहा है कि अगर आप मुझ पर एफआईआर करके डराना चाहते हो तो मैं उस कांग्रेस का सिपाही हूं, जिसने देश की आजादी में शहादत दी। अगर आप मुझे यातना देकर जेल भी भेजोगे या किसी भी प्रकार से मुझे डराने धमकाने की कोशिश करोगे तो क्या कांग्रेस का आदमी डर सकता है क्या ? आप अपने झूठे वादे करो और हम अपनी सच्ची बातें करेंगे और सब मिलकर प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव हो इसका प्रयास करेंगे। कांग्रेस ने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी का साथ दिया है। जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार है।


संबंधित समाचार