DEWAS NEWS: बड़ी खबर ! देवास में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत, परिवार में पसरा मातम, जानें वजह

DEWAS NEWS: बड़ी खबर ! देवास में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत, परिवार में पसरा मातम, जानें वजह

देवास : मध्यप्रदेश के देवास से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की ज़िंदा जलने की वजह से मौत हो गई। सभी लोग देर रत घर में सो रहे थे। इस दौरान घर में अचानक से आग लग गई और देखते दखते सभी लोग मौत की आगोश में समां गए। यह घटना अलसुबह 4.15 बजे ने आस पास की बताई जा रही है। वही सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

अलसुबह 4.15 बजे की घटना 

बता दें कि यह पूरी घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के नयापुरा की है। जहां आज अलसुबह एक मकान में लग गई। जिसकी चपेट में आने से पति पत्नी सहित दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू कड़ी मशकत के बाद काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर के फटने से मकान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान 

वही पुलिस ने हादसे में मरने वाले की पहचान दिनेश कारपेंटर 35 वर्ष, गायत्री कारपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष के रूप में की है।  बताया जा रहा है कि दिनेश खुद की डेयरी चलाते थे। जिसका सेटअप उन्होंने मकान के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बनाया हुआ था। ऊपर वो अपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों को कहना है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर बनी डेयरी में लगी और धीरे-धीरे इतना विराल रूप ले लिया।
 


संबंधित समाचार