निकाय चुनाव 2025: सक्ती में कांग्रेस के पूर्व मेयर ने दिया इस्तीफा इधर धमतरी में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पर बीजेपी ने जताई आपत्ति 

निकाय चुनाव 2025: सक्ती में कांग्रेस के पूर्व मेयर ने दिया इस्तीफा इधर धमतरी में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पर बीजेपी ने जताई आपत्ति 

रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार 
सक्ती।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी नहीं बनाने के बाद कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि श्याम सुंदर अग्रवाल सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार भी निकाय चुनाव में उन्होंने टिकट की दावेदारी की थी। अग्रवाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के करीबी माने जाते है। उन्होंने इस्तीफे के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 

विजय गोलछा की मुश्किलें बढ़ी 

रिपोर्टर - भोजराज साहू 
धमतरी।
निकाय चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है जहां धमतरी जिले से कांग्रेस महापौर के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।  बीजेपी ने कांग्रेस के प्रत्याशी विजय गोलछा के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराइ है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार है और 1956 की धारा 17 बी (ड) में लिखे प्रावधान का हवाला देते हुए कहा है कि यदि कोई नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है तो वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नही माना जा सकता।

रिटर्निंग अफसर ने आपत्ति दर्ज कराने वाले  पक्ष को 30 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का समय दिया  है। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि अगर आरोप सिद्ध हो जाता है तो विजय गोलछा का नामांकन फॉर्म हो रिजेक्ट हो सकता है। बहरहाल निकाय चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस एक दूसरे की टांग खींचने में लगी हुई है।  देखना यह होगा कि मुद्दों को भुनाने भी कौन कितना सफल हो पाता है।  


संबंधित समाचार