होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रीवा में बनाया गया नक्षत्र वाटिका, जहां नक्षत्रों के हिसाब से लगाए गए हैं पौधे

रीवा में बनाया गया नक्षत्र वाटिका, जहां नक्षत्रों के हिसाब से लगाए गए हैं पौधे

रीवा। कहा जाता है की मनुष्य के जीवन में नक्षत्रों का व्यापक प्रभाव होता है। उसी तरह पौधे भी नक्षत्रों से प्रभावित होते है। इसी के चलते रीवा के वन अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र द्वारा नक्षत्र वाटिका बनाई गई है। जिसमें नक्षत्रों के हिसाब से पौधे लगाए गए है। कुछ साल पहले यह वाटिका नष्ट हो गई थी। जिसको एकबार फिर से तैयार किया गया है। जिससे लोगों को उनकी राशि के हिसाब से पौधे मिल सके।

आपको बता दें कि पौधों का मनुष्य जीवन में बड़ा प्रभाव होता है। जिनको देखने स्पर्श करने और करने से स्वास्थ्य का लाभ होता है। जिस तरह नक्षत्रों का प्रभाव मनुष्य के जीवन में होता है, उसी तरह वनस्पतियां भी नक्षत्रो से प्रभावित होती है। इसी के चलते लोगों को इस तरह के पौधे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रीवा के वन अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र में नक्षत्र वाटिका बनाई गई है। जिसमें नक्षत्रों के हिसाब से पौधे लगाए गए है। कुछ सालों पहले जयंती कुंज स्थित यह वाटिका बाढ़ के चलते नष्ट गई थी। जिसको एकबार फिर से तैयार किया गया गया है। जिसमें नक्षत्रों, राशियों और ग्रहों के हिसाब से उन दिशाओं में पौधे लगाए गए है। जिन दिशाओं से वो सम्बंधित है। करीब दो साल पहले पतंजलि पीठ के आचार्य बालकृष्ण रीवा आये थे और उन्होंने इस वाटिका का निरीक्षण भी किया था और उन्होंने उसकी तारीफ भी की थी की ये एक अच्छा कार्य है और ये पौधे लोगों के लिए काफी फायदेमंद भी है। इन पौधों की ये खासियत होती है की जो भी व्यक्ति इनके आसपास होता है। उसके शुभ परिणाम उसको भी मिलते है। वन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है की इस वाटिका में ज्यादा से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए जा सके जिससे लोगों को इसका अच्छा फायदा मिल सके। 


संबंधित समाचार