होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: बुधनी प्रत्याशी महज कुछ देर में नॉमिनेशन करेंगे फाइल, जीतू पटवारी और विवेक तन्खा रहेंगे मौजूद, कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

MP POLITICS: बुधनी प्रत्याशी महज कुछ देर में नॉमिनेशन करेंगे फाइल, जीतू पटवारी और विवेक तन्खा रहेंगे मौजूद, कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

भोपाल : बुधनी और विजयपुर सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होने है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने जहां एक तरफ तैयारी तेज कर दी है। तो वही दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी सीट पर आज कोंग्रस प्रत्याशी राजकुमार पटेल नामांकन दाखिल करने जा रहे है। राजकुमार पटेल महज कुछ देर में तहसील कार्यालय बुधनी में रिटेनिंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कई दिग्गज नेता मौके पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी नेता एकत्रित होकर कार्यालय तक रैली निकलेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे। 

यह नेता रैली में रहेंगे शामिल 

नामांकन रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व के साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,  राहुल भैया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा, पूर्व मंत्री सचिन यादव पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री अरुण यादव,  विधायक रजनी सिंह, विधायक आरिफ मसूद पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल हेमंत कटारे सहित समस्त मध्य प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

राजकुमार पटेल मजबूत क्षेत्र के नेता 

उप चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल मजबूत क्षेत्र के नेता है। दोनों सीटों पर इस बार कांग्रेस जीत हासिल करेगी। विजयपुर चुनाव को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस की परंपरागत सीट है वो तो जीतेंगे ही। 

रामनिवास रावत व्यक्तिगत कारण से बीजेपी में गए

बीजेपी विजयपुर प्रत्याशी रामनिवास रावत को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि रामनिवास रावत व्यक्तिगत कारण से बीजेपी में गए। भारत एक ऐसा देश जहां प्रतिनिधि नाराज होकर दूसरी पार्टी में जाते है। अन्य देशों में इस तरह की परंपरा नहीं है। 

निर्मला  सप्रे ने कांग्रेस का विश्वास खोया 

इसके साथ ही विवेक तन्खा ने निर्मला सप्रे पर बयान देते हुए कहा कि सप्रे ने कांग्रेस का विश्वास खोया है। निर्मला सप्रे को देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। त्यागपत्र देकर सप्रे को कानून का पालन करना चाहिए। अगर सप्रे इस्तीफा नहीं देती तो हम विधासभा अध्यक्ष और कोर्ट जाएंगे। प्रूफ डिस्प्रूफ की बातें कोर्ट में होती है। कुछ मन की बातें और विश्वास की बात होती है। 


संबंधित समाचार