होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CM शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किए अपने विचार, कहा- वैक्सीन का खर्च केंद्र या राज्य सरकार वहन करे

CM शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किए अपने विचार, कहा- वैक्सीन का खर्च केंद्र या राज्य सरकार वहन करे

पुरा देश इस समय कोरोना वैक्सीन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यूनाइटेड किंगडम में तो लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू भी हो गई है। अब हर इंसान के मन में यह सवाल है, कि देश में जब कोरोना की वैक्सीन आएगी तो किसे लगाई जाएगी और इसकी क्या कीमत होगी?

आपको बता दें की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया है कि जो लोग वैक्सीन खरीदने में सक्षम हैं वह खरीद कर वैक्सीन लगवा सकते हैं और जो लोग इसकी कीमत वहन करने में सक्षम नहीं होंगे उन्हें कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क देनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना वैक्सीन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि 'वैक्सीन का खर्च केंद्र सरकार वहन करें या राज्य सरकार वहन करे। जो आमजन हैं, गरीब हैं या मिडिल क्लास के लोग हैं, अगर इतना भार आता है कि उन्हें लगता है वहन करने में बोझ होगा तो उसको हमें नि:शुल्क देना चाहिए। यह मैं नहीं कह रहा, लेकिन यह स्वतंत्रता भी होनी चाहिए कि जो पैसे वाले हैं और वैक्सीन खरीद सकते हैं वह अपने पैसे से खरीदें, उसमें कोई दिक्कत किसी को क्या हो सकती है, इसमें कोई बुराई भी नहीं है। अगर इसमें उनकी क्षमता है तो वह खरीद कर लगाएं।'

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'मैं तो आह्वान करूंगा उन लोगों से जो स्वस्थ हैं वह आगे आए और कहे कि पहले वह वैक्सीन नहीं लगाएंगे बल्कि जिन्हें जरूरत है पहले उन्हें वैक्सीन लगाई जाए क्योंकि स्वस्थ लोग कोरोना से लड़ लेंगे।'


संबंधित समाचार