छत्तीसगढ़ के कब्बड्डी प्लेयर संस्कार मिश्रा का प्रो कब्बड्डी में सिलेक्शन, हरियाणा स्टिलर्स की टीम में ऑलराउंडर के रूप में हुआ चयन

छत्तीसगढ़ के कब्बड्डी प्लेयर संस्कार मिश्रा का प्रो कब्बड्डी में सिलेक्शन, हरियाणा स्टिलर्स की टीम में ऑलराउंडर के रूप में हुआ चयन

आकाश सिंह पवार // पेंड्रा : प्रो कब्बड्डी सीजन 11 में जिले के संस्कार मिश्रा जल्द कबड्डी खेलते नजर आएंगे। संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टिलर्स ने ऑक्शन में 9 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है। घरेलू खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिली है। संस्कार मिश्रा छत्तीसगढ़ सीनियर कबड्ड़ी टीम के कप्तान भी हैं। वह यातायात पुलिस विभाग में पदस्थ नवीन मिश्रा के बेटे हैं। 

11 नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी में खेल चुके हैं :

छत्तीसगढ़ के लिए संस्कार मिश्रा का नाम कोई अनजाना नहीं है। छत्तीसगढ़ सीनियर कबड्डी टीम के कप्तान संस्कार मिश्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान खेल में रुचि होने से कबड्डी को करियर के रूप में चुनकर लगातार 11 नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी के खेल में डॉ रमन यूनिवर्सिटी कोटा की टीम से खेलते हुए इंडिया लेवल पर अपनी टीम को ब्रांज  मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाया था। 

ऑलराउंडर के रूप में हुआ है संस्कार का चयन :

प्रो कबड्डी सीजन 11 के लिए मुम्बई में हुए ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने कबड्डी खेल के ऑलराउंडर के रूप में संस्कार मिश्रा को बेस प्राइस ₹9 लाख में सोल्ड किया है। वर्तमान में संस्कार मिश्रा वीर शिवाजी कबड्डी टीम के कप्तान के रूप में बिलासपुर से खेलते हैं। टीम के कोच श्री हेमंत यादव एवं प्रदीप यादव हैं। संस्कार मिश्रा के पिता नवीन कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर जिला गौरेला मरवाही में यातायात थाना में पदस्थ हैं। जो कि जिला कबड्डी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के सचिव भी हैं। प्रो कबड्डी की सबसे सशक्त टीम हरियाणा स्टीलर्स ने छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है यह हमारे समस्त छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गौरव की बात है.

 


संबंधित समाचार