होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विधायक जी के ऐसे बोल... पहले पंचर की दुकान और अब लुच्चे सांसद...

विधायक जी के ऐसे बोल... पहले पंचर की दुकान और अब लुच्चे सांसद...

विधायक पन्नालाल शाक्य : मध्यप्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। उनके बयान सियासत तेज करने वाले भी होते है। बीते दिनों उन्होंने छात्रों को लेकर ऐसा बयान दिया था, कि वे बैकफुट पर आ गए थे। उन्होंने छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने की बजाय पंचर की दुकान खोलने की सलाह दे डाली थी। उनकी ​इस सलाह के चलते प्रदेशभर में काफी आलोचना की गई थी। वही उन्होंने अपने बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने की बात कही थी। और अब पन्नालाल शाक्य ने ऐसा बयान दिया की सियासत गरमाना लाजमी है। 

कुछ सांसद 'लुच्चे' हैं...

दरअसल, भाजपा विधायक पन्ना लाल शाक्य ने गुना नगर निगम सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान सांसदों को लुच्चा कहकर बवाल खड़ा कर दिया। शाक्य ने कहा की अगर सुरक्षा उपयों पर ध्यान नही दिया गया, सुधार नहीं किया गया तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती है। शाक्य ने आगे कहा की कुछ नेताओं को लुच्चा कहते हुए कहा की ऐसे सासंदों को निकाल देना चाहिए। इस दौरान शाक्य ने रामायण के पात्रों के कई संदर्भ भी दिए। 

संसदों पर शाक्य का निशाना 

भाजपा विधायक शाक्य का कहना था की सच्ची देशभक्ति के लिए बदलिदान की आवश्यकता है। जिसने मरना नहीं सिखा वह देश की रक्षा नहीं कर सकता। उन्होंने सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा की उन पर साहस की कमी है, ऐसे लुच्चे सांसदों को हटा देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार से ऐसे सासंदों को संसद से बाहर कर देने की मांग की और पीएम मोदी की ​स्मृति दिवस को बढ़ावा देने को लेकर प्रसंशा की। 


संबंधित समाचार