होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Railway News : आज से फिर दौड़ेगी भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस,इन ट्रेनों की सेवाएं की बहाल

Bhopal Railway News : आज से फिर दौड़ेगी भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस,इन ट्रेनों की सेवाएं की बहाल

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश के अलग अलग राज्यों से श्रीरामलला के दर्शन करने अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है। इसके लिए देश के अलग-अलग रेल मंडलों से आस्था स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। भोपाल रेल मंडल के बीना व कोटा से एक-एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या  जा चुकी है। अब भोपाल से 16 फरवरी को दो आस्था स्पेशल ट्रेनो के माध्यम से 2500 श्रद्धालू अयोध्या जाएंगे। 16 को भोपाल  स्टेशन में ढोल नगाड़ो के साथ जश्न का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं के विदाई के अलावा अयोध्या से लौटने पर उनका अभिनदंन भी किया जाएगा।

32 जिलों के श्रद्धालु जाएंगे भोपाल से अयोध्या

बजरंग दल के प्रांताध्यक्ष सुशील सुडेले ने बताया कि मध्य भारत प्रांत के 2500 श्रद्धालु 16 फरवरी को भोपाल स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। 17 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगे। जहां भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। एवं 18 फरवरी को अयोध्या से रवाना होकर 19 को भोपाल वापस पहुंच जाएंगे। श्रीरामलला के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को भोपाल स्टेशन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। सुशील सुडेले ने बताया कि आस्था ट्रेन में बुकिंग करा ली गई है, जिसके माध्यम से अयोध्या जाने की तैयारी है। वहीं अयोध्या जाने वालों में विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल, संघ के सदस्यों के अलावा आम श्रद्धालु भी शामिल रहेंगे।

आज से फिर दौड़ेगी भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस


भोपाल। रेलवे द्वारा जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी, दुबरी कलां और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। अब रेल प्रशासन द्वारा अगली सूचना तक के लिए स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।  निरस्त की गईं ट्रेनों की सेवा बहाल रहेगी। ये गाडि़यां अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी। 

इन ट्रेनों की सेवाएं की बहाल

06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी
11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस
18009/18010 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस


संबंधित समाचार