Bhopal Nagar Nigam : आधे शहर में नहीं आए नल 50 हजार लोग हुए परेशान

Bhopal Nagar Nigam : आधे शहर में नहीं आए नल 50 हजार लोग हुए परेशान

भोपाल। कोलार प्लांट में बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण शुक्रवार को आधे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हो गए। कई जगह टैंकर न पहुंचने से लोगों को बड़े डिब्बो में पानी भरकर लाना पड़ा। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि दो वक्त पानी भरकर रखते हैं। इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अगर शनिवार को भी नल नहीं आए तो परेशानी बढ़ सकती है। बरखेड़ीकलां क्षेत्र, पंपापुर, शिवाजी नगर समेत आधे शहर में नल नहीं आए। 

यहां भी रहा पानी का संकट

शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड में टैंकर से पानी की सप्लाई के कारण परेशानी कम रही। पुराने शहर के अन्य क्षेत्रों के अलावा टीटी नगर में शास्त्री नगर, 228 क्वार्टर न्यू ओल्ड, सुनहरी बाग क्षेत्र, 12 दफ्तर की झुग्गियां, न्यू एमएल, क्वार्टर आदि क्षेत्रों में भी पानी का संकट रहा।


संबंधित समाचार