"सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग" के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

"सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग" के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संजय यादव //कवर्धा  - छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने जातिगत सर्वे कार्य नहीं कर पाने और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को यह काम सौंपने का अनुरोध किया है।‌ 

सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम :

जुझारू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जातिगत सर्वे के लिए एक फार्म दिया गया है। जिसमें आठ कालम में एक परिवार की पूरी जानकारी जुटानी है। वह भी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक काम करना है। जिससे आंगनबाड़ी के अन्य कार्य प्रभावित होंगे।‌ 

सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग  :

साथ ही उन्होंने बताया कि इस सर्वे के लिए एक सितंबर से दस सितंबर तक पूरा करने बोला गया है। जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में सर्वे कार्य नहीं कर पाने की बात कहते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी और कलेक्टर कांग्रेस ज्ञापन सौंपा और सर्वे का कार्य जबरदस्ती ना थोपने की मांग की है।
 


संबंधित समाचार