MP NEWS : पहलगाम आतंकी हमले के बाद MP में बढ़ाई गई सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी, CCTV से शहरभर में रखी जा रही नजर

MP NEWS : पहलगाम आतंकी हमले के बाद MP में बढ़ाई गई सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी, CCTV से शहरभर में रखी जा रही नजर

भोपाल : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर की जनता सड़कों पर उतर कर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। मध्य प्रदेश सहित देशभर में लोग पुतला दहन कर विरोध में रैलियां निकल रहे है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी शहर में सुरक्षा को बढ़ाते हुए रेलवे स्टशनों में निगरानी के सख्त निर्देश दिए है। ताकि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे। 

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई हाईलेवल मीटिंग 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में हाईलेवल मीटिंग की गई। जिसमे अधिकारियों ने शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में भी कड़ी निगरानी के निर्देश के साथ ही संवेदनशील स्थानों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करने की बात कही। 

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी 

निर्देश के बाद से मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भोपाल के रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी संभावित स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर जांच कर रहे हैं।

हर जगह सामान और व्यक्तियों की जा रही जांच 

इसके साथ ही रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पटरियों की निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर जगह सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।


संबंधित समाचार