GWALIOR NEWS: 2 साल के बाद खुले तिघरा बांध के 7 गेट, सैलानियों खुशी की लहर, प्रसाशन ने अलर्ट किया जारी

GWALIOR NEWS: 2 साल के बाद खुले तिघरा बांध के 7 गेट, सैलानियों खुशी की लहर, प्रसाशन ने अलर्ट किया जारी

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में 48 घंटे से लगातरा हो रही बारिश के चलते प्रदेश के सभी डेमो का वाटर लेवल बढ़ गया है। जिसको मैनटैन करने के लिए आज तिघरा डैम के सभी 7 गेट को खोल दिया गया है। जिससे  लगभग 4000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।  वही इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए तिघरा जलाशय के बाहर सैलानियों  की भीड़ उमड़ चुकी है। 

कलेक्टर रुचिका चौहान की उपस्थिति में खोले गए  गेट 

बता दें कि 2022 के बाद पहली बार डैम के सभी गेट को खोला गया है। तिघरा डैम क्षेत्र के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश और पेहसारी कैनाल के माध्यम से आ रहे पानी से तिघरा डैम लबालब हो चुका है। तिघरा का जलस्तर 739 फीट के आसपास पहुंच चुका है। जिसको मैनटैन करने के लिए बांध के गेट खोले गए।   यह गेट कलेक्टर रुचिका चौहान की उपस्थिति में जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने खोले। 

12 सितंबर से शहर वासियों को रोज मिलेगा पानी

बता दें कि तिगरा बांध के सभी साथ गेटों के जरिए लगभग 4000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जो सांक नदी से होते हुए पिलौआ बांध पहुंचेगा. पानी छोड़े जाने के कारण सांक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में नदी किनारे क्षेत्रो में अलर्ट जारी किया गया है।  वही पानी की कमी होने के चलते पिछले 1 साल से शहर में एक दिन छोड़कर शहर वासियों को पानी दिया जा रहा था। तो वही अब कल यानि की 12 सितंबर से शहर वासियों को रोज पानी मिलेगा। 


संबंधित समाचार