MANDSAUR NEWS: शिवना नदी का पुल पार करते बाइक सवार 4 लोग गिरे, 2 सुरक्षित, अन्य की तलाश जारी, श्योपुर में बिजली गिरने से दो की मौत

MANDSAUR NEWS: शिवना नदी का पुल पार करते बाइक सवार 4 लोग गिरे, 2 सुरक्षित, अन्य की तलाश जारी, श्योपुर में बिजली गिरने से दो की मौत

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवना नदी का पुल पार करते समय बाइक सवार चार युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। जिसमे से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। तो वही अन्य दो की तलाश जारी है। यह हादसा आज सुबह की बताई जा रही है। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अभी तक दोनों युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला 

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सभी लोग कही काम से जा रही थी। इस दौरान नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लीलदा में तेज बहाव के बीच शिवना नदी पर बने पुल को पार करते वक्त बाइक सवार चारों  युवक पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गए. ग्रामीणों ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लेकिन दो युवक अभी भी लापता है। जिसकी तालाश की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें पुल पार करे के लिए रोका था। लेकिन बावजूद उन्होंने लोगों की बात नहीं सुनी और ये हादसा हो गया। बता दें कि इसके पहले भी पुल पार करते समय शिवना नदी में बहने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रही है। 

परिवार के साथ साथ गांव में मातम पसरा मातम 

इसके साथ ही श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की रविवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई  खेतों में मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान मौसम का मिजाज बदला और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों भाई की मौत हो गई। इधर, दोनों नाबालिगों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। यह घटना वीरपुर के भैरोपुरा गांव की है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 10 वर्षीय योगेश और आठ वर्षीय आशीष पुत्रगण मनीराम के रूप में की है।  जो की रावत कूनो नदी के किनारे अपने मवेशी चरा रहे थे। इधर, नाबालिगों की मौत से परिवार के साथ साथ गांव में मातम पसरा हुआ है। 


संबंधित समाचार