होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mahamandleshwar Premanand Puri : महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी का बयान, सांई की मूर्ति कुएं में फेंक दो

Mahamandleshwar Premanand Puri : महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी का बयान, सांई की मूर्ति कुएं में फेंक दो

Mahamandleshwar Premanand Puri : मध्यप्रदेश की महाकाल की नगरी उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने शिरडी वाले सांई बाबा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। प्रेमानंद पुरी महाराज ने कहा है कि घर में साईं की मूर्ति है, तो कुएं में फेंक दो और फोटो है, तो आग लगा दो। 84 करोड़ देवी देवताओं को छोड़कर एक मुस्लिम की पूजा करेंगे, तो हमारे धर्म का क्या होगा?

पीर की पूजा क्यों करे?

प्रेमानंद पुरी ने आगे कहा है कि कई मंदिरों में साईं की मूर्ति लगी है, इसे हटवा देना चाहिए। किसी पीर की पूजा क्यों की जाए? मंदिरों में आए दान से कसाई खाने की व्यवस्था चल रही है। प्रेमानंद पुरी महाराज ने यह बात पंचकोशी मार्ग स्थित एक होटल में 25 जुलाई से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कही है। 

दान से चल रहे कसाई खाने

प्रेमानंद पुरी ने आगे कहा कि तेलंगाना में कुछ स्थानों पर मंदिरों के दान के रुपए से कसाई खाने चल रहे हैं। कसाई खाने तक पहुंचने के लिए सड़कें भी दान के रुपए से बनाई जा रही हैं। मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड बनवाए जाएं, वहां हिंदू कार्ड प्रणाली लागू की जाए और बिना कार्ड के किसी को प्रवेश न दिया जाए। 

महाकाल मंदिर का उठाया मुद्दा 

कथा के दौरान महामंडलेश्वर ने महाकाल मंदिर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर के मंदिरों पर सरकारी अधिग्रहण है, इन्हें मुक्त करने के लिए पीएम को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पहले महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के नियंत्रण में था और बाद में सरकार ने अधिग्रहण कर लिया। उन्होंने मांग की कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें और उन्हें फिर से अखाड़ों के हवाले करें।


संबंधित समाचार