Sonam Raghuwanshi : सोनम-राज का कबूलनामा, बोला हां..हां...हमे मोहब्बत है

Sonam Raghuwanshi : सोनम-राज का कबूलनामा, बोला हां..हां...हमे मोहब्बत है

Sonam Raghuwanshi : मध्यप्रदेश के इंदौर के सबसे चर्चित राजा हत्याकांड़ में आखिरकार सोनम और राज ने अपने बीच के रिश्ते होना कबूल कर लिया है। शिलांग पुलिस की कड़ी पूछताछ में सोनम ने राज से मोहब्बत होना स्वीकार किया है। दोनों के कबूलनामे के बाद अब दोनों का नार्को टेस्ट नहीं होगा। शिलांग पुलिस का कहना है कि दोनों ने एक दूसरे के बीच प्रेम की बात को स्वीकार किया है। साथ ही दोनों ने राजा की हत्या की साजिश रचने की बात भी कबूल की है। 

नही होगा नार्के टेस्ट 

शिलांग पुलिस ने कहा है कि दोनों ने प्रेम की बात स्वीकार कर ली है। ऐसे में नार्को टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया गया है। जब कोई सबूत नहीं होता है तो नार्को टेस्ट कराया जाता है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

लोकेन्द्र से पूछताछ जारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी मेघालय पुलिस को मामले में कई चौंकाने वाले पहलुओं का पता चला है। पुलिस अब इंदौर निवासी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक लोकेंद्र तोमर से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी गिरफ्तारी से पहले कुछ समय तक इंदौर स्थित तोमर के फ्लैट में रुकी थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सोनम द्वारा छोड़ा गया बैग फ्लैट से क्यों हटाया गया। वही पुलिस ने इंदौर के एक नाले से एक थैला बरामद किया है जिसमें एक मोबाईल और एक पिस्तौल मिली है। 

तांत्रिक एंगल आया सामने 

इधर, हत्याकांड में एक नया एंगल सामने आया है। पुलिस को शक है कि राजा रघुवंशी की हत्या तांत्रिक क्रिया के तहत की गई। शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम ने सोनम रघुवंशी से जुड़े लोगों की पूरी जानकारी खंगाल ली है। पुलिस ने उनके मोबाइल मैसेज और कॉल डिटेल्स का भी विश्लेषण किया है।


संबंधित समाचार