
Shivraj Singh Chauhan : मध्यप्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की आज ताजपोशी हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा की और उनका पदभार ग्रहण कराया। खंडेलवाल की ताजपोशी के दौरान हेमंत खंडेलवाल, सीएम मोहन, वीडी शर्मा समेत शिवराज सिंह चौहान ने अपना संबोधन दिया।
शिवराज का खुलासा
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में जो सीएम राइज स्कूल की स्थापना की गई थी उसका सुझाव हेमंत खंडेलवाल ने ही दिया था। शिवराज सिंह ने कहा कि आज मैं एक रहस्य उद्घाटित करता हूं। हेमंत जी थे, जिनके साथ चर्चा करके हम स्कूली शिक्षा कैसे बेहतर दे। जब ये बात आई तो हेमंत जी ने सुझाव दिया की हर जगह स्कूल खोलने के वजाए कई गांवों के बीच के किसी एक गांव में ऐसा स्कूल खोला जाए जहां सारी सुविधाएं हो, आसपास के गांव के बच्चे बस में बैठकर स्कूल आएं तो गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। उसी बीच से प्रेरणा लेकर मैने सीएम राइज स्कूल की योजना बनाई थी।
मोहन ने बदला सीएम राइज स्कूल का नाम
बता दे कि मुखिया सीएम मोहन यादव ने बीते कुछ महीनों पहले स्कूल चलो हम अभियान की शुरूआत के दौरान सीएम राइस स्कूलों के नाम को बदल दिया था। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा था की सीएम राइस स्कूल अब सांदीपनी स्कूल के नाम से जाने जाएंगे। सीएम मोहन की इस घोषणा के बाद प्रदेश के सभी सीएम राइस स्कूलों का नाम बदल दिए गए थे।
वीडी ने मांगी माफी
नए अध्यक्ष के ऐलान के दौरान वीडी शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी। वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में किसी व्यवहार से चोट पहुंची हुई है तो उसके लिए माफी मांगता हूं। इसके बाद वीडी शर्मा ने नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष बनने की बधाई दी।