छात्रों की नक्सल हत्या पर सर्व आदिवासी समाज की PC बोले- 'समाज ने कभी नहीं किया हिंसा का समर्थन'

छात्रों की नक्सल हत्या पर सर्व आदिवासी समाज की PC बोले- 'समाज ने कभी नहीं किया हिंसा का समर्थन'

गणेश मिश्रा// बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में  सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर के मौजूदा हालात और उनसे जुड़ी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुए पत्रवार्ता के जरिए अपनी बात रखी। इस दौरान तीन दिन पहले बीजापुर जिले के पैद्दाकोरमा में दो स्कूली छात्र समेत तीन की हत्या पर को लेकर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज ने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया और ना आगे करेगा।विषय की गंभीरता को लेकर समाज की बैठक होनी है, जिसमें आगे क्या कदम उठाए जाने है इस पर चर्चा की जाएगी।

जांच समिति के जरिए हुई घटनाओं की पड़ताल:

समाज के पदाधिकारी कमलेश्वर सिंह पैंकरा ने कहा कि,  जो पीड़ित है वे आदिवासी समुदाय से है और आदिवासी समाज हमेशा से ऐसी हिंसा की निंदा करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।इससे पूर्व भी कई मामलों में समाज ने चेताया है। पैकरा ने कहा कि हाल में घटी घटना दुर्भाग्यजनक है, लिहाजा इसे लेकर समाज जल्द एक बैठक करेगा और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जरूर दर्ज करवाएगा। पहले भी जांच समिति के जरिए कई घटनाओं की पड़ताल समाज कर चुका है, इस मामले में भी बैठक कर घटना की जांच के लिए  दल का गठन का गठन कर अवगत करवाया जाएगा।

नक्सलियों से की शांति वार्ता:

उनका यह भी कहना था कि आदिवासी समाज नक्सलवाद की समस्या का समाधान चाहता है, इसलिए निराकरण को लेकर जिस तरह के स्टेप लिए जा रहे है, उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।रही बात नक्सलियों से शांति वार्ता की तो आदिवासी समाज हमेशा से मांग करता रहा है कि बस्तर में शांति स्थापित हो।हालांकि यह सरकार का मसला है, सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए।


संबंधित समाचार