Rewa Gang Rape : नारी सशक्तिकरण और महिला अपराधों की दर में कमी लाये जाने का दम्भ भरने वाली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक बार फिर डिप्टी सीएम के हाथ से सम्मानित होने वाली छात्रा के साथ सेमरिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी में बेहोशी हालत में फेंक दिया। फिलहाल पीड़िता का उपचार जारी है। युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। वही मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
प्रदेश की टॉपर है पीड़िता
आपको बता दें कि साल 2023 की बोर्ड परीक्षा में 95 फ़ीसदी से भी अधिक अंक हासिल करने वाली किशोरी न सिर्फ शिक्षा बल्कि गायन और वादन के क्षेत्र में भी प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हाथों सम्मानित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। परिजनों के मुताबिक 31 जुलाई की दोपहर किशोरी कोचिंग के लिए घर से निकली और उसे रास्ते में तीन युवकों ने बंधक बनाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़िता की दरिंदों से हाथापाई भी हुई, लेकिन दरिंदों की ताकत के सामने किशोरी के हौसले ज्यादा देर तक टिक ना पाए। आखिरकार तीनों युवकों ने किशोरी को बंधक बनाकर बेहोश कर दिया और अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए, देर रात तक किशोरी के न लौटने पर हैरान परेशान परिजन आखिरकार सेमरिया थाने पहुंचे और वहां पर किशोरी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
आरोपी के अपहरण का मामला दर्ज
सबसे बड़ी बात किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की एक ऐसी कार्रवाई भी निकल कर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि राजनैतिक रसूक रखने वाले मुख्य आरोपी के पिता ने सतना जिले के एक थाने सहित रीवा जिले के सेमरिया थाने में युवक की गुमशुदगी सहित बेटे का अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद सेमरिया पुलिस की महिला अपराधों को लेकर संवेदनशीलता पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।
मामल में लीपापोती का प्रयास
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी युवक के पिता के राजनीतिक रसूख के चलते मामले में लीपापोती करने के लिए इस तरह की कार्यवाही की है। गैंग रेप के इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा का कहना है कि सामान्यता दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को भर्ती नहीं किया जाता, लेकिन इस मामले में चीज असामान्य पाए जाने पर पीड़िता को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है।
परिजनों का आरोप
पीडिता के परिजनों का आरोप है कि होनहार छात्रा को गांव का एक युवक आये दिन परेशान करता था, जिसकी शिकायत युवक के परिजनों से की गई थी। छात्रा पढाई में काफी होनहार थी उसे कई सम्मान मिले थे। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता का और युवक की मित्रता थी, पीड़िता और जिस युवक पर आरोप लगाए है, दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।