होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kubereshwar Dham : कुबेरेश्वर धाम में 72 घंटे 7 मौतें... जिम्मेदारी कौन लेगा?

Kubereshwar Dham : कुबेरेश्वर धाम में 72 घंटे 7 मौतें... जिम्मेदारी कौन लेगा?

Kubereshwar Dham : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 72 घंटे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। गुरुवार को सुबह दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बुधवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को दो महिला श्रद्धालुओं की भी मौत हुई थी। इस घटना से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।  

मंत्री बोले जांच की जरूरत नहीं 

दरअसल, कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 6 अगस्त को कावड़ यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए थे। इधर, कुबेरेश्वर धाम आए लोगों की मौतों को लेकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पहले न्यायिक जांच की बात कही थी लेकिन बाद में वे अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच कर बता दिया है कि किसकी मौत की वजह से हुई है तो अब न्यायिक जांच की जरूरत नहीं है। 

प्रदीप मिश्रा ने जताया दुख

वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों के प्राण चले गए। इसका मुझे बहुत दुख है। आपका यह परिवार, समिति हमेशा आपके साथ खड़ी है। पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजन पर सवाल उठाए। उन्होंने पंडित मिश्रा से कहा कि रुद्राक्ष बांटना बंद करो। 

श्रद्धालु आया हार्ट अटैक

जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम से एक 22 वर्षीय श्रद्धालु उपेंद्र गुप्ता पिता  प्रेमचंद गुप्ता का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया युवक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई थी। मृतक ग्राम भोगलपुर, बड़ा टोला, तहसील पिपराइच, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। गुरुवार को ही कुबेरेश्वर धाम से एक 40 वर्षीय श्रद्धालु अनिल, पिता महावीर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया और मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया। साथ ही युवक अस्थमा का मरीज था। मृतक ग्राम खेड़ा कला दिल्ली का रहने वाला था। 

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन ने संज्ञान लिया है, और संबंधितों से जवाब मांगा है। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर भीड़ प्रबंधन की क्या व्यवस्था थी, घायलों के इलाज में क्या कार्रवाई की गई, मृतकों को क्या आर्थिक सहायता दी गई, इस संबंध में 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।


संबंधित समाचार