Nigam Mandal Niyukti : मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया से हुई मुलाकात को लेकर कहा है कि जब से मैं अध्यक्ष बना हूं, लगातार पार्टी के नेताओं से भेंट कर रहा हूं। ,कुछ नेता मेरे आवास पर भेंट करने आ रहे हैं। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझसे मिलने के लिए यहां पहुंचे थे।
जल्द होंगी नियुक्तियां
मीडिया ने जब हेमंत खंडेलवाल से निगम मंड़लों में नियुक्तियां को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेता विचार मंथन कर रहे हैं, जल्द निगम मंडल में नियुक्तियां होंगी। हेमंत खंडेलवाल ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि एक पार्टी के इतने बड़े नेता को इस तरह के निराशाजनक बयान नहीं देने चाहिए। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अन्य विपक्षी दल भी जीते हैं। खंडेलवाल ने राहुल गांधी पर तंज मारते हुए कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति यदि मानसिक तौर पर परेशान होता है, तो परिवार के लोगों की जिम्मेदारी होती है, वह उससे बातचीत करें और उसकी देखभाल करें।
राहुल पर नरोत्तम की शायरी
पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा की बड़ा शोर सुनते थे, पहलू में दिल का, चीर के देखा तो कतरा ए खून ना निकला। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का एटम बम तो फ़ुश्शी बम निकला, यह तो देश की जनता पहले ही समझ गई थी कि अगर सच में राहुल गांधी के पास सबूत होते तो वह सबसे पहले विदेश जाते, लौटकर कोर्ट जाते, लेकिन आप तो न विदेश गए, न न्यायालय गए, जिसका पूरे देश ने समझ लिया है कि आपके पास इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा है कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने देश को बदनाम करने का टेंडर लिया है, इसलिए आप तत्काल सबूत दो, नहीं तो आपको राष्ट्रीय झूठा घोषित कर दिया जाएगा।