आटोमैटिक हुई रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग: आए दिन होने वाले विवादों पर लगेगा विराम, स्वचलित मशीन से निकलेगी पर्ची... 

आटोमैटिक हुई रायपुर एयरपोर्ट की पार्किंग: आए दिन होने वाले विवादों पर लगेगा विराम, स्वचलित मशीन से निकलेगी पर्ची... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पार्किंग की पर्ची को लेकर होने वाले विवाद पर अब विराम लगने की संभावना है। वसूली की विभिन्न शिकायतों के बाद विमानतल प्रबंधन ने आटोमैटिक पार्किंग सिस्टम विकसित कर इसे प्रारंभ कर दिया है। अब स्वचलित मशीन के जरिए वाहन की पर्ची निकलेगी और विमानतल से वाहन के एग्जिट होने के दौरान फास्ट टैग के जरिए शुल्क कट जाएगा।विमानतल पर यात्रियों को छोड़ने वाली गाड़ियों के शुल्क को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनती थी और वाहन चालकों के साथ ठेका कर्मियों के बीच मारपीट तक हो जाती थी। इसे लेकर अक्सर आवाजाही करने वाले यात्रियों में दहशत की स्थिति बनी रहती थी। पार्किंग के नाम पर अधिक वसूली की शिकायत आए दिन प्रबंधन के पास पहुंचती थी। इन विवादों पर अब लगाम लगने की संभावना है।

सिस्टम तैयार शनिवार से  होगा लागू: 

विमानतल प्रबंधन ने पार्किंग सिस्टम को इंसानी दखल से दूर रखते हुए आटोमैटिक सिस्टम तैयार कर इसे शनिवार से लागू भी कर दिया है। इस सिस्टम से पार्किंग एंट्री पर स्वचालित सिस्टम से पर्ची निकलेगी, जिसे सभी वाहन चालक स्वयं ले सकेंगे। एंट्री पर लगे सिस्टम की सहायता से वाहन का नंबर और एंट्री का समय पर्ची पर स्वतः अंकित होगा और पर्ची लेने के बाद पार्किंग एंट्री पर लगा बेरियर खुल जाएगा।

समय की होगी बचत:

इस सिस्टम के लागू होने से यात्रियों की सुविधा और समय की बचत होगी। पर्ची और शुल्क प्राप्त करने के लिए उन्हें अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों के वाहन से ड्रॉप और पिकअप समय की तयशुदा दर के अनुसार पैसा कटेगा। वाहन चालक अपने मित्र या रिश्तेदार को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने के बाद जब पार्किंग एग्जिट पर पहुंचेंगे तो फास्टैग से पैसा अपने आप टोल बूथ की तर्ज पर कट जाएगा।

दरों में बदलाव नहीं:

एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि वाहनों से लिए जाने वाले पार्किंग शुल्क के सिस्टम में ही बदलाव किया गया है। इसका पार्किंग की दरों से संबंध नहीं है। शुल्क दरों का निर्धारण आठ बजे से पहले किया गया था। कारों के लिए आधे घंटे का शुल्क 40 रुपये तय किया गया है। प्रीमियम कारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
 


संबंधित समाचार