छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव के तहत अब 31 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का राशन

छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव के तहत अब 31 जुलाई तक मिलेगा तीन महीने का राशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे चावल उत्सव अभियान के तहत अब पात्र लोगों को तीन महीने का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने राशन वितरण की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि अब लोग 31 जुलाई 2025 तक अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। पहले तय की गई समय-सीमा को बढ़ाकर लोगों को अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया गया है, जिससे कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित न रह जाए।इसको लेकर बाकायदा सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।


संबंधित समाचार