Morning breaking: रथ यात्रा का आज पावन उत्सव, CM साय करेंगे रायपुर और जशपुर का दौरा, रायपुर में प्लास्टिक यूज़ पर लगेगा बैन, प्रदेश में बारिश की संभावना... 

Morning breaking: रथ यात्रा का आज पावन उत्सव, CM साय करेंगे रायपुर और जशपुर का दौरा, रायपुर में प्लास्टिक यूज़ पर लगेगा बैन, प्रदेश में बारिश की संभावना... 

Morning breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर का दौरा करेंगे. राजधानी रायपुर में आज रथ यात्रा का पावन उत्सव मनाया जा रहा है. रायपुर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगेगा. प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम:

सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर का दौरा करेंगे. इस कड़ी में वह सबसे पहले सुबह 11 बजे अवंती विहार के जगन्नाथ मंदिर जाएंगे, जहां पर वह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर दोपहर एक बजे रायपुर एयरपोर्ट से ओडिशा एयरपोर्ट जाएंगे. 03:45 से 7 बजे तक जगन्नाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर सीएम साय ओडिशा के झारसुगड़ा से जशपुर जाएंगे. बतादें कि आज जशपुर के जगन्नाथ मंदिर में भी रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम के बाद सीएम साय जशपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.  
 
रथ यात्रा का पावन उत्सव आज:

राजधानी रायपुर में आज रथ यात्रा का पावन उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान जगन्नाथ आज अपनी मौसी के घर जाएंगे. इस कड़ी में अवंती विहार के जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें ढोल, नगाड़ों की धुन पर भक्त थिरकते नजर आएंगे, वहीं सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका रथ यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा सांसद, विधायक भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे. और सोने का झाड़ू लगाकर रथ यात्रा ले जाने वाले रास्ते की सफाई करेंगे.
  
रायपुर में प्लास्टिक यूज़ पर लगेगा बैन:

रायपुर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लगेगा. दरअसल रायपुर नगर निगम ट्रिपल R का फार्मूला अपनाएगी. निगम में काम इंदौर मॉडल की तर्ज पर होगा. जिससे शहर के 10 slot thailand जोन में RRR सेंटर खोले जाएंगे. इसके साथ ही NGO को जोड़कर जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे. इसके अलावा स्वच्छता मॉनिटरिंग के लिए टास्क फोर्स और टेक्नोलॉजी काभी  इस्तेमाल किया जाएगा. इस विकास कार्यों के लिए वार्ड वाइज नक्शा भी तैयार हो रहा है, और निगम का खुद का नियंत्रण कचरा प्रबंधन पर होगा, इसके लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की तैयार हो रहा है.

कई जिलों में बदला रहेगा मौसम का मिजाज:

प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. दरअसल पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जगहों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. रायपुर में भी बारिश का पूर्वानुमान लगया जा रहा है, और बिलासपुर में तीव्र बारिश दर्ज की गई है.  


संबंधित समाचार