morning breaking: विधायक पुरंदर मिश्रा लेंगे बैठक, अगले तीन दिन के लिए कमजोर होगा मानसून, सीएम साय विभिन्न कार्यक्रम में होगी शामिल, छग दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट... 

morning breaking: विधायक पुरंदर मिश्रा लेंगे बैठक, अगले तीन दिन के लिए कमजोर होगा मानसून, सीएम साय विभिन्न कार्यक्रम में होगी शामिल, छग दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट... 

morning breaking: कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा है. छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11:00 जशपुर से राजधानी रायपुर वापस आएंगे.

खाली सोसाइटियों में  होगा विरोध:
 
छत्तीसगढ़ में खाद बीज की कमी को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. जहां पर सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में विरोध होगा. ये प्रदर्शन 25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में होगा. कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए सभी जिला और ब्लॉक अध्यक्षो के अलावा मोर्चा प्रकोष्ठों को आदेश जारी किया है.

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर होगी बड़ी बैठक:

राजधानी रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर बड़ी बैठक होगी, दरअसल ये बैठक राजधानी रायपुर में निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा पर होगी. जिसे विधायक पुरंदर मिश्रा के द्वारा लिया जाएगा. इस कड़ी में सुबह 11:00 बजे जगन्नाथ मंदिर में बैठक होगी. बता दें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होते हैं.   

मानसून की रफ्तार धीमी:

छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी हो सकती है. दरअसल अगले तीन दिन के लिए मानसून कमजोर होगा. जिसके तीन दिन बाद प्रदेश के अधिकतम जिलों में बारिश का रिकॉर्ड टूटेगा. वहीं आज मौसम विभाग ने सरगुजा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में  येलो अलर्ट जारी किया है, और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा:  

कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा है. सचिन पायलट 23 और 24 जून को 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रायपुर में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही राजीव भवन में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. और 24 जून को ही सचिन पायलट पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे और कांग्रेस विधायकों से चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह 11:00 जशपुर से राजधानी रायपुर वापस आएंगे. दोपहर 01:45 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे नया रायपुर में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही दोपहर 3:00 बजे NFSU/ CFSL के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे, और शाम 04:20 पर नक्सल मामलों पर अधिकारियों के साथ बैठक  करेंगे. इस बैठक के बाद शाम 06:50 पर वर्तमान सुरक्षा परिषद के संदर्भ में भी  सीएम साय बैठक लेंगे.     


संबंधित समाचार