
Morning breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में कार्यों की समीक्षा करेंगे. मंत्रालय महानदी भवन में आज साय कैबिनेट की बैठक होगी. सांसदों के साथ रेलवे महाप्रबंधक बैठक करेंगे. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन होगा.छत्तीसगढ़ को आज नए प्रशासनिक प्रमुख मिलेगा.
आज मंत्रालय में कार्यों की समीक्षा:
सीएम विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद 11:30 बजे मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में शामिल होंगे. फिर 12 से 3 बजे तक साय कैबिनेट की बैठक होगी. वहीं 4 बजे से सीएम साय उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा 5 बजे के बाद से अन्य कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त होंगे. फिर 06:30 बजे सीएम मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.
साय कैबिनेट की बैठक:
मंत्रालय महानदी भवन में आज साय कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 12 बजे सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में की जाएगी. इस दौरान बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
रेलवे महाप्रबंधक लेंगे बैठक:
प्रदेश में आज सांसदों के साथ रेलवे महाप्रबंधक बैठक करेंगे, जो दोपहर डेढ़ बजे डीआरएम कार्यालय में होगी. इस बैठक में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे, साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा किया जाएगा. इस दौरान यात्री सुविधाओं और विकास कार्यों पर फोकस होगा. साथ ही रायपुर स्टेशन पर डॉक्टर की सुविधा देने पर चर्चा हो सकती है, और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट पर जोर देने पहल हो सकती है.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक:
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे. दोपहर एक बजे से बैठक की शुरुआत होगी. जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की आम सभा पर चर्चा होगी. साथ ही युवा कांग्रेस को अनेक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाएंगे.
नया सीएस की होगी नियुक्त:
छत्तीसगढ़ को आज नए प्रशासनिक प्रमुख मिलेगा. दरअसल नया प्रशासनिक प्रमुख आज दोपहर तक तय होगा. इसके साथ ही आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट के बाद होगा नया सीएस नियुक्त किए जाएंगे. वहीं मुख्य सचिव की दौड़ में तीन नाम सबसे आगे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के केंद्र में प्रतिनियुक्त अमित अग्रवाल और 1994 बैच के मनोज पिंगुआ सीएस की रेस में आगे हैं.